जशपुर

शहीद भगत सिंह की प्रतिमा स्थापित कराने की मांग
30-Sep-2022 5:22 PM
शहीद भगत सिंह की प्रतिमा स्थापित कराने की मांग

जशपुरनगर, 30 सितंबर। स्वतंत्रता सेनानी क्रांतिकारी आजाद भगत सिंह की जयंती पर जशपुर जिले के युवाओं ने शहीद आजाद भगत सिंह की प्रतिमा स्थापित कराने की मांग को लेकर कलेक्टर रितेश कुमार अग्रवाल को ज्ञापन सौंपा है।

जशपुर निवासी शोएब खान, रिज्वी अंसारी, राजा सोनी, सौरव लकड़ा और आफताब खान ने कलेक्टर अग्रवाल से उनके कार्यालय में मुलाकात कर ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि शहर प्रवेश करने के लिए रांची रोड में गिरांग मोड़ के पास बनाए गए प्रवेश द्वार के पास शहीदे आजम भगत सिंह की प्रतिमा स्थापित कराने के लिए उचित स्थान प्रतित होता है। उन्होंने कहा कि महान क्रांतिकारी का जशपुर में कोई स्मारक और प्रतिमा नहीं है, आगामी पीढ़ी उनको करीब से जान सके, इसलिए जशपुर में प्रतिमा स्थापित कराना चाहिए।

 


अन्य पोस्ट