जशपुर

विश्व हृदय दिवस पर शिविर जाँच में 43 हाई बीपी के मरीज
30-Sep-2022 5:21 PM
विश्व हृदय दिवस पर शिविर जाँच में 43 हाई बीपी के मरीज

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जशपुरनगर, 30 सितंबर।
विश्व ह्रदय दिवस के अवसर पर जिला स्तर से जशपुर विकासखंड के ग्राम पोरतेगा में विशेष स्वास्थ्य जाँच  शिविर का आयोजन किया गया ! जिसमें ह्रदय  रोग एवं गैर संचारी रोगों ( मधुमेह,  उच्च रक्तचाप, हृदय रोग व  कैंसर) के साथ साथ अन्य मौसमी बीमारियों  का भी इलाज किया गया। 

इतने लोगों का इलाज-कुल जांच= 207, मधुमेह= 28, उच्च रक्तचाप= 43, ह्रदय रोग के संभावित मरीज़ = 5, मोतियाबिन्द = 4, मुख कैंसर = 1 संभावित, मानसिक रोग = 4, मौसमी बीमारियों = 57, स्किन = 7 
उक्त  शिविर का आयोजन मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ रंजीत टोप्पो के निर्देशन एवं एन सी डी कार्यक्रम के जिला नोडल अधिकारी डॉ आर एन केरकेट्टा के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ जिसमें डॉ रंजन दिव्य ज्योति, देवेंद्र कुमार राठौर,  साकेत वर्मा,  राजीव प्रसाद, अविनाश द्विवेदी, जगत चक्रश एवं हेल्थ वेलनेस सेंटर के कर्मचारियों सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी  मालती तिग्गा , सीमा बरवा, अरविन्द तिर्की का विशेष  ह्रदय जाँच शिविर के सफल आयोजन में विशेष योगदान रहा।

 


अन्य पोस्ट