जशपुर
हर सप्ताह विधायक दरबार, समस्याओं का करते हैं निराकरण
28-Sep-2022 3:05 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जशपुरनगर, 28 सितंबर। जशपुर के विधायक विनय भगत अपने निवास में हर मंगलवार को विशेष जनदर्शन लगाकर जनता की समस्याओं को सुनकर निराकरण करते हैं।
इस संबंध में विधायक विनय भगत ने बताया कि कई बार ग्रामीण क्षेत्र में दौरा कार्यक्रम होने से निवास में मिलने आने वाले ग्रामीण जन से भेंट मुलाकात नहीं होने से वे निराश होकर वापस चले जाते हैं और मैं ऐसा नहीं चाहता हूं। यही कारण है कि मैंने प्रत्येक मंगलवार को विशेष जनदर्शन लगाने की बात सोची और इसे मूर्त रूप दिया। इसका सार्थक परिणाम यह रहा कि प्रथम मंगलवार को ही सुबह से ही मुझसे मिलने पहुंचने लगे। अब तक लगभग 832 लोग अपनी और क्षेत्र की समस्या से मुझे अवगत कराया है। मैंने इस सम्बन्ध में संज्ञान लेकर समस्या के निराकरण करने अधिकारियों को निर्देश दे दिया है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


