जशपुर
सोलर पंप निर्माण के लिए भूमिपूजन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जशपुरनगर, 21 सितंबर। जशपुर जिले के डीपाटोली में कमजोर व निराश्रय वर्ग के लोग पानी की कमी से जूझ रहे थे, लेकिन अब उन्हें भरपूर पानी मिलने वाला है। जशपुर विधायक विनय भगत ने सोलर पंप निर्माण के लिए भूमिपूजन कर कार्य का आरंभ किया।
जशपुर विधायक ने कहा कि जशपुर शहर के बीचों बीच बसे डीपाटोली घनी आबादी वाला क्षेत्र है, जिसमें सबसे ज्यादा गरीब कमजोर वर्ग के लोग निवासरत हैं। विधायक ने डीप्पाटोली में जाकर पेयजल की समस्या को दूर करने के लिए भूमिपूजन किया।
भूमिपूजन कार्यक्रम में ब्लॉक अध्यक्ष जशपुर शहर सूरज चौरसिया, क्रेडा अधिकारी संदीप बंजारे, वार्ड पार्षद देवलाल राम, मण्डी अध्यक्ष कपिल देव भगत, जनपद सदस्य अमित महतो, मंगल पाण्डेय, निलेश सिंह राजन, ओम तिवारी, नंदनी नायक, रैनदास, सहित बड़ी संख्या में वार्डवासी मौजूद थे।


