जशपुर

राजीव युवा मितान क्लब की अभिनव पहल, वैक्सीनेशन के लिए लोगों को जागरूक किया
18-Sep-2022 7:07 PM
राजीव युवा मितान क्लब की अभिनव पहल, वैक्सीनेशन के लिए लोगों को जागरूक किया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जशपुरनगर, 18 सितंबर।
राजीव युवा मितान क्लब ग्राम पंचायत लुखी वैक्सीनेशन के लिए लोगों को जागरूक कर रही है।

विकासखंड मनोरा, जिला जशपुर के अंतर्गत ग्राम पंचायत लुखी में सक्रिय राजीव युवा मितान क्लब के प्रभारी के रूप में संकुल शैक्षिक समन्वयक  किशोर यादव के मार्गदर्शन एवं दिशा निर्देश में राजीव युवा मितान क्लब ग्राम पंचायत लुखी के अध्यक्ष मनोहर कुजुर और कोषाध्यक्ष अक्षय लकड़ा तथा सचिव एवं समस्त सदस्यों के द्वारा निरंतर ग्राम के विकास के लिए कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं। शासकीय  योजनाओं में सक्रिय रुप से क्लब के सदस्यों द्वारा सहयोग प्रदान करने की भावना के माध्यम से ग्राम पंचायत में सामाजिक सांस्कृतिक एवं खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है।

सक्रिय युवा मितान के सदस्यों ने ग्राम पंचायत लुखी में विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से ग्रामीणों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया जा रहा है। जिसमें मुख्य कार्य गली मोहल्ले की सडक़ों की साफ सफाई अभियान, सामाजिक कार्यक्रमों में योगदान व खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है।

विभिन्न कार्यक्रमों में कार्य कर रहे हैं युवा मितान क्लब के सदस्यों ने  ग्रामीणों से सहयोगात्मक सम्बन्ध बनाने का प्रयास किया है। जिसके फलस्वरूप युवा मितान क्लब के सदस्य विभिन्न कार्यक्रमों के लिए सहयोगी के रूप में पहचाने जा रहे हैं। और ग्रामीणों के द्वारा अभी क्लब के सदस्यों के प्रति जो भावना जागृत हो रही हैं और युवा मितान क्लब से सदस्य काफी अच्छा महसूस कर रहे है।

ग्रामीणों एवं क्लब के सदस्यों के बीच सहयोगात्मक संबंध बनाने के लिए एवं समय-समय पर मार्गदर्शन प्रदान करने के लिए किशोर यादव, संकुल समन्वयक अपना महत्वपूर्ण समय युवा मितान के लिए दे रहे हैं। युवा मितान क्लब के सदस्यों ने यादव को आभार व्यक्त किया।


अन्य पोस्ट