जशपुर

हर्रापाठ से सोनक्यारी सडक़ नवंबर से होगी शुरू- विनय भगत
14-Sep-2022 8:00 PM
हर्रापाठ से सोनक्यारी सडक़ नवंबर से होगी शुरू- विनय भगत

ग्रामीणों ने विधायक को भेंट किया मशरूम
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जशपुरनगर, 14 सितंबर।
विधायक बोले कि मैं बड़ा इंसान नहीं बल्कि अदना सा साधारण व्यक्ति हूं क्योंकि जनता ने मुझे चुनकर विधानसभा में भेजा है ताकि उनके सुख दुख में खड़ा होकर क्षेत्र के विकास कार्य में सहभागी बन सकूं । उक्त बातें जशपुर विधायक विनय भगत ने अपने निवास प्रेम कुटीर में जनदर्शन में समस्याओं का निराकरण करने के दौरान कही।

जनदर्शन में हर्रापाठ से सोनक्यारी तक जर्जर सडक़ निर्माण कार्य, पीने के पानी हेतु हैंडपंप एवं बिजली बिल जैसे समस्याओं से अवगत कराया गया। इस दौरान विधायक  विनय भगत ने विश्वास दिलाते हुए कहा कि सोनक्यारी रोड संभवत: लगभग 13 करोड़ की लागत से नवंबर में बनाए जाने की प्रक्रिया प्रारम्भ हो जाएगी।

 इस अवसर पर बिजली विभाग के अधिकारी को तत्काल बुलवाकर मीटर में हो रही गड़बड़ी को ठीक कराए जाने व बढ़ी बिजली बिल को तत्काल कम करने निर्देशित किया, जिस पर अधिकारी ने बिजली बिल कलेक्ट कर अग्रिम कार्रवाई प्रारम्भ की।

जन चौपाल की खास बात ये रही कि बगीचा क्षेत्र से आए ग्रामीणों ने विधायक विनय भगत को भेंट स्वरूप देशी मशरूम भेंट की, जिसे विधायक ने स्वीकार करते हुए धन्यवाद दिया।


अन्य पोस्ट