जशपुर
दल से भटक कर हाथी शावक गांव में घुसा, घंटों मशक्कत के बाद सकुशल पहुंचाया
14-Sep-2022 1:50 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जशपुरनगर, 14 सितंबर। दल से भटक कर हाथी शावक गांव में घुस गया। वन अधिकारी-कर्मचारियों ने ग्रामीणों की मदद से 10 घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद शावक को सकुशल दल तक पहुंचाया।
जशपुर जिले के तपकरा वन परिक्षेत्र के समडमा गाँव में मंगलवार सुबह एक माह का हाथी शावक अपने दल से बिछडक़र गाँव पंहुच गया था। जिसकी सूचना मिलते ही जशपुर वनमंडल के डीएफओ जितेंद्र उपाध्याय दल बल के साथ समडमा गाँव पहुंचकर हाथी के शावक पर नजर बनाए हुए थे।
वन अधिनियम के तहत बने प्रोटोकाल का पालन करते हुए लगभग 10 घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद हाथी के शावक को सकुशल उसके दल तक जशपुर वनमंडल के अधिकारी कर्मचारियों ने ग्रामीणों की मदद से पहुंचाया।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे




