जशपुर

गणपति स्थापना के साथ चौरसिया परिवार ने किया भंडारा
08-Sep-2022 2:29 PM
गणपति स्थापना के साथ चौरसिया परिवार ने किया भंडारा

जशपुरनगर, 8 सितंबर। गणपति स्थापना की धूम चारों ओर है। करबला रोड स्थित डीपू बगान के नजदीक डब्लू चौरसिया और शुभम चौरसिया परिवार ने गणपति बैठाए हैं। बुधवार को चौरसिया परिवार ने भंडारा का भी आयोजन किया था। छोटे-छोटे बच्चे रोजाना गणपति के साथ अपना समय व्यतीत कर रहे हैं।
 


अन्य पोस्ट