जशपुर

लग्जरी कार में कर रहे थे गांजा तस्करी, 4 बंदी
05-Sep-2022 7:56 PM
लग्जरी कार में कर रहे थे गांजा तस्करी, 4 बंदी

ओडिशा से उत्तरप्रदेश ले जा रहे थे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जशपुरनगर, 5 सितंबर।
ओडिशा से लग्जरी कार में छिपाकर गांजा की तस्करी कर यूपी ले जाने वाले चार आरोपियों को तपकरा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।  कार से 90 किलो गांजा बरामद किया गया है। जब्त किए गए गांजा की कीमत 9 लाख रुपए बताई जा रही है।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक अवैध मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम के लिए नामनी चेक पोस्ट तपकरा में 24 घंटे वाहनों की बारीकी से चेकिंग की जाती है, चेकिंग के दौरान सोमवार की सुबह चेक पोस्ट में तैनात पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक सफेद रंग की होंडा अमेज कार क्र. यू.पी. 32 एम.एम. 8032 में कुछ लोग भारी मात्रा में गांजा रखकर बेचने के लिए ओडिशा की ओर से उत्तरप्रदेश की ओर बनडेगा उपरकछार सिंगीबहार रोड से होकर जाने वाले हैं।

इस सूचना पर नाकाबंदी की गई, तभी बनडेगा, ओडिशा की ओर से एक सफेद होण्डा अमेज कार क्र यू.पी. 32 एम.एम. 8032 तेज गति से आया, जिसे बेरियर के पास रोका गया एवं वाहन में सवार व्यक्तियों से गांजा रखने के संबंध में पूछताछ कर वाहन की तलाशी लेने पर बीच के सीट एवं डिक्की में रखे कुल 4 बड़ा बैग में छिपाकर रखे उनके संयुक्त कब्जे से कुल 56 पैकेट मादक पदार्थ गांजा 90 किलो 160 ग्राम कीमती  9 लाख रु. एवं तस्करी में प्रयुक्त होंडा अमेज कार कीमती 10 लाख रू. मिलने पर गवाहों के समक्ष जब्त  किया गया।

 आरोपियों का कृत्य धारा 20(बी) एन.डी.पी.एस. एक्ट का पाये जाने पर आरोपी अनिल यादव उम्र 28 साल निवासी हाफिजपुर थाना रामनगर जिला बाराबांकी (उ.प्र.), सूर्याप्रकाश दुबे उम्र 30 साल निवासी पंयरूखिया थाना रेवती जिला बलिया (उ.प्र.) और गुफरान अंसारी उम्र 29 साल ग्राम मुलायमनगर थाना चिन्हट जिला लखनउ(उ.प्र.), अनुपम पाण्डेय उम्र 27 साल निवासी सौरभ बिहार कॉलोनी थाना गोमती नगर जिला लखनउ(उ.प्र.) को  गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।


अन्य पोस्ट