जशपुर

बूटन नायक के अधूरे सपने को पूरा करूंगा -विनय भगत
04-Sep-2022 9:01 PM
बूटन नायक के अधूरे सपने को पूरा करूंगा -विनय भगत

सामाजिक कार्यकर्ता का निधन, विधायक ने दी श्रद्धांजलि

जशपुरनगर, 4 सितंबर। सन्ना पंड्रापाठ में सामाजिक कार्यकर्ता और उभरते हुए बांसुरी तथा आर्गन वादक बुटन नायक का निधन हो गया।

जशपुर के विधायक विनय भगत ने पंड्रापाठ स्थित निवास जाकर स्व. बूटन नायक को श्रद्धांजलि दी। विधायक  विनय भगत ने बताया कि स्व. बूटन नायक हमेशा मुझसे मिलकर क्षेत्र की विकास की बात करते थे, साथ ही स्थानीय कलाकारों के उत्थान के विषय में बात करते थे। इस संबंध में स्व.नायक ने मुझे पत्र देकर मांग की थी कि पंड्रापाठ में बैण्ड पार्टी को आगे बढ़ाए जाने के लिए वाद्ययंत्र हेतु 1 लाख 50 हजार की मदद की आवश्यकता है। उनके अधूरे सपने को पूरा करने विधायक भगत ने 1 लाख 50 हजार देने की घोषणा की, साथ ही निवेदन किया कि बैण्ड पार्टी का नाम बूटन नायक बैण्ड पार्टी रखें, ताकि हम सभी उनको सदा याद कर सके।

इसके अतिरिक्त विधायक विनय भगत ने उनके परिवार को आर्थिक मदद के रूप में 50 हजार देने की घोषणा की और तात्कालिक मदद के रूप में शासन की ओर से मिलने वाली राशि 2000 के साथ अपनी ओर से 5,000 देकर श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके अतिरिक्त बच्चों के आगे की पढ़ाई, और विवाह में हरसंभव मदद करने की बात कही।

श्रद्धांजलि अर्पित करने अध्यक्ष  ब्लॉक कांग्रेस जशपुर शहर सूरज चौरसिया, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष योगेश सिंह, देव कृपा यादव सहित बड़ी संख्या में पंड्रापाठ के कांग्रेसी कार्यकर्ता, पत्रकार साथी एवं ग्रामीण, व्यापारी उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट