जशपुर
एसपी से शिकायत पर शिक्षक के खिलाफ मामला दर्ज
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जशपुरनगर. 2 सितंबर। जशपुर जिले के पत्थलगांव विकासखंड ग्राम पंचायत गाला में स्थित संचालित आदित्य किड्स एकेडमी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में अध्ययनरत नर्सरी की बच्ची के साथ पिटाई का मामला सामने आया है।
नर्सरी की 3 वर्षीय रेश्मा के साथ सह शिक्षक ने थप्पड़ मार दिया। थप्पड़ की मार से बच्ची के चेहरे पर निशान बन गए, वही कान में चोट लगी हैं, रेश्मा की इलाज जारी है। घटना 10 अगस्त की है, जब परिजनों ने इसकी शिकायत पत्थलगांव पुलिस से की तो उन्होंने मामला को दर्ज नहीं किया।
पीडि़त माता-पिता ने इसकी शिकायत जिला पुलिस अधीक्षक डी. रविशंकर से की। पुलिस अधीक्षक जशपुर ने मामले को त्वरित संज्ञान में लेते हुए एसपी ने एसडीओपी पत्थलगांव को जाँच के निर्देश दिए। एसपी के निर्देश पर पत्थलगांव पुलिस ने इस मामले में आरोपी शिक्षक के खिलाफ मामला दर्ज किया।
पत्थलगांव के ग्राम पंचायत गाला की तीन वर्षीय रेश्मा डेहरी पिता मनोज कुमार डेहरी माता गीता डेहरी ने पत्थलगांव थाने में मामला दर्ज कराया। मनोज ने बताया कि उनकी 3 वर्षीय पुत्री रेश्मा डेहरी आदित्य किड्स एकेडमी अंग्रेजी माध्यम स्कूल में नर्सरी वर्ग की छात्रा हैं। स्कूल के संचालक सह शिक्षक विजय कुमार यादव के द्वारा बच्ची रेशमा को थप्पड़ मारा। जिससे बच्ची के चेहरे में सूजन का हो गया हैं। वहीं बच्ची के कान में गंभीर चोटें लगी थी। मार की वजह से बच्ची ज्यादा डरी व सहमी हुई हैं। अब रेशमा स्कूल जाने से शारीरिक व मानसिक रूप से अब डरी हुई हैं। शिक्षक की मार से शिक्षा के प्रति बच्ची में भय बना हुआ है।
वहीं घटना के बाद परिजन ने इसकी शिकायत करने स्कूल पहुंचे तो शिक्षक विजय यादव उन्हे डांट फटकार वहां से भगा दिया। जिसपर परिजनों ने शिकायत को लेकर थाना पत्थलगांव पहुंचे तो वहां से भी परिजन को भगा दिया गया।
पत्थलगांव थाने की पुलिस ने उनकी बात नहीं सुनी और परिजनों ने शिकायत को लेकर जिला मुख्यालय एसपी के पास पहुँचे और तत्काल एसपी के निर्देश पर आरोपी शिक्षक के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया और 323 भादवि तथा किशोर न्याय अधिनियम 2015 की धारा 75 का दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है।


