जशपुर

तेज बारिश ने उड़ा दिए 80 लाख के 120 ट्रांसफार्मर
29-Aug-2022 8:25 PM
तेज बारिश ने उड़ा दिए 80 लाख के 120 ट्रांसफार्मर

बिजली विभाग के अधिकारी-कर्मचारी डटे मैदान पर

वाहिद अंसारी
जशपुरनगर, 29 अगस्त (‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता)।
तेज बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। पहले किसानों को कम बारिश से चिंता सता रही थी, लेकिन अब अत्यधिक वर्षा के प्रभाव से दो-चार होना पड़ रहा है। जशपुर विद्युत मंडल डिवीजन से मिली जानकारी के मुताबिक गर्मी और बारिश के दौरान कुल 120 छोटे-बड़े ट्रांसफार्मर उड़ गए, जिसे नया खरीदकर बदला गया है। इसके लिए विभाग को लगभग 80 लाख रुपए खर्च करने पड़े हैं।

बिजली विभाग के जूनियर इंजीनियर टाउन प्रभारी दिनेश त्रिपाठी से मिली जानकारी के मुताबिक जशपुर डिवीजन जिसमें शहर और गांव सभी शामिल हैं में गर्मी और बारिश के दौरान कुल 120 छोटे-बड़े ट्रांसफामर्र उड़ गए, जिसे विभाग के द्वारा समय रहते बदला गया और लोगों को निर्बाध बिजली उपलब्ध कराई गई।

लोग सो सके इसलिए जागे कर्मचारी
लोग अपने घरों में आराम से सो सके उन्हें अच्छी नींद आए, इसलिए अपनी नींदों को खराब कर कई रात बिजली विभाग के कर्मचारी अपनी ड्यूटी में लगे रहते हैं और जरूरत पडऩे पर रात में भी ट्रांसफार्मर बदलने और लाइन मरम्मत करने का काम करते हैं।

सभी क्षेत्रों में उड़े ट्रांसफार्मर
जूनियर इंजीनियर दिनेश त्रिपाठी ने बताया कि ग्रामीण और शहरी सभी क्षेत्रों में ही ट्रांसफार्मर उड़े हैं। हैवी और कम पॉवर दोनों ही ट्रांसफार्मर प्रभावित हुए जिन्हेंं विभाग की ओर से बदला गया है।

ट्रांसफार्मरों की कीमत
जिले में बारिश होने से 120 ट्रांसफार्मर को रिप्लेसमेंट किया गया जिसमें 25 केवी ट्रासफार्मर की कीमत 55 हजार, 63 केवी ट्रांसफार्मर की कीमत 85 हजार, 100 केवी का ट्रांसफार्मर की कीमत 1 लाख 20 हजार और 200 केवी के ट्रांसफार्मर की कीमत 1 लाख 75 हजार रुपए बताई गई है। कुल 79 लाख 65 हजार रुपए यानि लगभग 80 लाख रुपए ट्रांसफार्मर बदलने में खर्च हुए हैं।

80 लाख और 120 ट्रांसफार्मर के आंकड़े
-  25 केवी के 91 ट्रांसफार्मर कीमत 50050000 लाख
- 63 केवी के 18 ट्रांसफार्मर कीमत 15300000 लाख
- 100 केवी के 9 ट्रांसफार्मर कीमत 10800000 लाख
- 200 केवी के 2 ट्रांसफार्मर कीमत 3500000  लाख

एनआर भगत, डीई जशपुर डिवीजन का कहना है कि जशपुर डिवीजन में फिलहाल छोटे-बड़े कुल 120 ट्रांसफार्मरों को रिप्लेस किया गया है। जिसमें उसे खरीदने में लगभग 80 लाख रुपए खर्च हुए हैं। जनता को निर्बाध बिजली उपलब्ध कराना हमारा कर्तव्य है।


अन्य पोस्ट