जशपुर
जशपुरनगर, 26 अगस्त। नियमितीकरण को लेकर संविदाकर्मियों का सत्याग्रह शुक्रवार को प्रदेश के जिला मुख्यालयों में तिरंगा रैली के साथ समाप्त हुआ। इसी क्रम में जशपुर जिले के सैकड़ों संविदा कर्मचारियों ने नियमितीकरण के लिए उत्साह और गर्मजोशी से तिरंगा रैली निकाली, जो रणजीता स्टेडियम से बाला साहब देशपांडे उद्यान, बाजार ढांड, बस स्टैंड साप्ताहिक बाजार होते हुए संगम चौक से जिला कलेक्टर कार्यालय के सामने अपर कलेक्टर आईएल ठाकुर को ज्ञापन देकर समापन किया गया।
जिले के समस्त विभागों में कार्यरत संविदाकर्मी अवकाश पर रहे, जिससे एक ओर काम तो प्रभावित हुआ ही, साथ ही संघ की एकता का भी परिचय मिला। लोगों को अपने जरुरी कामों के लिए भटकना पड़ा। हालाँकि जिले के सर्वविभागीय संविदा कर्मचारी महासंघ ने इसके लिए आमजनता से क्षमा प्रार्थना करते हुए हड़ताल को अपनी मज़बूरी बताया।
उल्लेखनीय है कि सर्व विभागीय संविदा कर्मचारी महासंघ के माध्यम से शासन को अपने नियमितीकरण, 62 वर्ष की जॉब सिक्योरिटी एवं वेतनवृद्धि जैसी मांगों के लिए रैली के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन दिया।
इस दौरान उक्त सभी विभागों जिसमें स्वास्थ्य, पंचायत, शिक्षा, महिला बाल विकास मनरेगा, कृषि एनआरएलएम, प्रधानमंत्री ग्राम सडक़, पीएचई आदि कार्यालयों में संविदा कर्मचारी काम बंद रखा, जिसका काफी असर दिखाई पड़ा, क्योंकि पूर्व से ही नियमित कर्मचारियों की हड़ताल जारी है।
अच्छी बात यह रही कि जिले में पूर्व से आंदोलन कर रहे फेडरेशन के पदाधिकारियों एव कर्मचारियों-अधिकारियों ने संविदा कर्मचारियों के साथ कदम से कदम मिलाकर रैली को भव्यता और विशालता प्रदान की और मंच के माध्यम से कर्मचारी एकता जिंदाबाद के नारों से, समन्वय बनाकर दिव्य घोष किया।
संविदा कर्मचारियों के द्वारा लंबे समय से नियमितीकरण की मांग की जा रही है, किंतु कांग्रेस सरकार ने अपने घोषणा-पत्र में नियमितीकरण करने की घोषणा के बावजूद 4 सालों में कुछ ख़ास पहल नहीं की है।
जिले के संयोजक राजेश जैन, सह संयोजक हीरा लाल भगत एव संरक्षक कमल दुबे ने बताया कि हमारी सर्वप्रथम और एकमात्र मांग नियमितीकरण है, लेकिन नियमितीकरण की कार्रवाई होते तक तात्कालिक व्यवस्था के तहत छ.ग. सिविल सेवा भर्ती नियम (संविदा) 2012 में निम्नानुसार संशोधन किया जाए, वेतन निर्धारण हेतु वरिष्ठता को आधार बनाया जाए, सभी विभागों में वेतन में एकरूपता लाई जाए, वर्तमान में अलग-अलग विभागों में एक ही पद के लिए अलग-अलग वेतन निर्धारित हैं, वर्तमान में विभागों में रिक्त पदों पर संविदाकर्मियों का संविलियन तथा नियमित वेतनवृद्धि का प्रावधान किया जाए। नियमितीकरण के लिए सर्व विभागीय संविदा कर्मचारी महासंघ ने कमर कसी है और निकट भविष्य में सरकार को हमारे ऐसे और भी सत्याग्रहों का सामना करना पड़ेगा।
तिरंगा यात्रा में हीरालाल भगत, अमित त्रिपाठी कमल दुबे, कुमार अंकित, मनीष चौरसिया, आशीष यादव, आशीष तिवारी, दौलत राम, मनोज मिश्रा, दीपक साहू, नयन रंजन बहरा, सूर्या सॉव, डॉ. कांति प्रधान, डॉ. अभिषेक श्रीवास्तव, निधि सिंह, द्वारिका निकुंज, दर्शन जी, अविनाश द्विवेदी, ऋषि महिलांगे, निरंजन शत्रुघ्न बघेल, सुनील सोनी, नील कमल यादव, विकास सोनी, शोभापति पूजा वर्मा, विजय टोप्पो, जयचन्द बंजारा के साथ बड़ी सख्या में संविदा कर्मचारियों ने भाग किया।


