जशपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जशपुर नगर, 25 अगस्त। जिला कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन ने जिला मुख्यालय में सरकार की अर्थी निकालकर अनोखा प्रदर्शन किया। फेडरेशन के लोगों ने प्रदेश सरकार की शव यात्रा निकालकर यह संदेश दिया कि सरकार अब नहीं रही, जिसके कारण उनकी मांगे पूरी नहीं हो रही हैं। फेडरेशन के सभी अधिकारी-कर्मचारी काम बंद कलम बंद कर लगातार 22 अगस्त से अपनी मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं।
संघ के जिलाध्यक्ष राजेश अम्बस्थ ने बताया कि 22 अगस्त से अनिश्चित आंदोलन जारी है, इसके बाद भी सरकार उनकी मांगों पर विचार नहीं कर रही है। फेडरेशन की मांग है कि सरकार महंगाई भत्ता समेत सातवें वेतनमान के तहत गृह भाड़ा भत्ता देना सुनिश्चित करें।
फेडरेशन के नेता उमेश प्रधान ने कहा कि सरकार ने लगभग 450 रुपए अधिकारी-कर्मचारियों का गबन कर लिया है। सरकार यदि उनकी मांगों को पूरा नहीं करती है तो सरकार की यह सांकेतिक अर्थी चिता में तब्दील हो जाएगी।
संघ के सभी कर्मचारियों अधिकारियों ने आंदोलन का समर्थन करते हुए काम बंद कलम बंद हड़ताल का आगाज कर दिया है। अनिश्चितकालीन हड़ताल के कारण जिले के सभी कार्यालयों में काम बंद है जिससे लोग परेशान हैं। इसके बाद भी सरकार उनकी मांगों पर विचार नहीं कर रही है।


