जशपुर

खूलेआम हो रही है मोबाइल से कमीशन की वसूली
24-Aug-2022 8:12 PM
खूलेआम हो रही है मोबाइल से कमीशन की वसूली

ट्रेजरी से लेकर बड़े अफसर तक के नाम से मांगे रकम

उद्यानिकी विभाग के डायरेक्टर और कर्मचारी की कथित बातचीत का कथित ऑडियो वायरल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जशपुरनगर, 24 अगस्त।
जशपुर जिले के उद्यानिकी विभाग का एक कथित ऑडियो वायरल हो रहा है, जिसमें विभाग के सहायक संचालक सीएस तोमर और उनके एक कर्मचारी के बीच कथित बातचीत हुई, जिसमें प्रत्येक हितग्राही 10 हजार रुपए का कमीशन वसूली करने की बात कर्मचारी को सहायक संचालक के द्वारा कही जा रही है और वसूली नहीं करने पर तनख्वाह से पैसे काट लेने की बात भी कही जा रही है। यह अख़बार इस ऑडियो की पुष्टि नहीं करता है।

कथित वायरल ऑडियो जशपुर जिले में पदस्थ सहायक संचालक का बताया जा रहा है। इसमें ट्रेजरी से ऊपर के अधिकारियों तक का कमीशन बताया गया है। कथित ऑडियो में अधिकारी द्वारा अधीनस्थ कर्मचारी को फटकार लगाते हुए सामुदायिक फेसिंग एवं वर्मी टांका वाले हितग्राहियों से कलेक्शन करवाने की बात कही जा रही है अधिकारी द्वारा अधीनस्थ कर्मचारी को कहा कि सभी हितग्राहियों से दस-दस हजार कलेक्शन करवा लो डायरेक्टर को देना पड़ता है। बजट में देना है, ट्रेजरी को देना है हमारे द्वारा समय सीमा में सारे कार्य पास किए जा चुके हैं लेकिन ट्रेजरी वाले बिल बना कर भेजे हैं उसका खर्चा कौन देगा, बिना खर्चा ट्रेजरी वाले नहीं देंगे। कर्मचारी को यह भी कहा कि अन्य जगह बताओ नजदीक वाली अभी भी गुंजाइश है पैसा बहुत खर्च हो चुका है। उसे भी स्वीकृत कर देने की बात कही जा रही है। मेरे पास पूरा फुर्सत है रात को भी काम कर दूंगा। दुलदुला का पूरा काम हो गया है। ट्रेजरी वाले बिल बना कर भेजे हैं उसका खर्चा कौन देगा,,, हम पास करवाते हैं किसानों का फेसिंग, तुम्हारा वेतन काट लूंगा, ट्रेजरी से बिल आहरण होने पर खर्चा कौन देगा, जिले की व्यवस्था आपको मालूम होनी चाहिए।

सीएम तोमर, सहायक संचालक उद्यानिकी विभाग का कहना है कि यह ऑडियो डमी है। तकनीक के इस युग में वॉइस के साथ छेड़छाड़ करना आसान हो गया है।


अन्य पोस्ट