जशपुर

कुएं में तैरती हुई मिली युवक की लाश
24-Aug-2022 4:44 PM
कुएं में तैरती हुई मिली युवक की लाश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जशपुरनगर, 24 अगस्त।  
एक युवक की लाश कुएं में तैरते हुई मिली। जब स्थानीय लोगों को किसी काम से कुएं की ओर आना पड़ा तो देखा कुएं में एक लाश थी, जिससे गांव में सनसनी फैल गई और भारी संख्या में स्थानीय लोग कुएं के पास लाश को देखने पहुंच गए। पुलिस जांच में जुट गई है।

घटना पत्थलगांव से अम्बिकापुर रोड बीटीआई चौक की है। चौक के पास एक बड़ा कुएं हैं, जहाँ पर युवक की लाश मिली हैं।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शैलेन्द्र सारथी उम्र 20 वर्ष रहने वाला युवक कापू का बताया जा रहा है। पुलिस ने बताया कि युवक की परिजनों को बुलाया गया है।
 


अन्य पोस्ट