जशपुर
ऑपरेशन मुस्कान : जुलाई में 11 बच्चे मिले
01-Aug-2022 8:54 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
ओडिशा, दिल्ली, मुम्बई, हिमाचल और दिल्ली से बरामद
जशपुरनगर, 1 अगस्त। जिला-जशपुर पुलिस के द्वारा गुम हुए बालक/बालिकाओं को ‘‘ऑपरेशन मुस्कान’’ के तहत अभियान चलाकर दस्तयाब की कार्यवाही की जा रही है। 1 जुलाई 2022 से 31 जुलाई तक एक माह में कुल 11 बच्चों को दस्तयाब किया गया है जिसमें 09 बालिकाएं एवं 02 बालक शामिल हैं। जिले से विभिन्न राज्यों में टीम भेजकर दस्तयाब की कार्यवाही की गई है जिसमें ओडिशा से 1 बालिका, गोवा से 1 बालिका, दिल्ली से 1 बालिका, मुम्बई से 1 बालिका एवं हिमाचल प्रदेश से 1 बालिका कुल 5 बालिकाओं को बरामद किया गया।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


