जशपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जशपुरनगर, 23 जुलाई। जशपुर विधायक विनय भगत के प्रयास से जशपुर नगर पालिका एवं नगर पंचायत बगीचा को मिली 8 करोड़ की मंजूरी मिली है। नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के मंत्री शिव डहरिया ने विधायक विनय भगत को पत्र लिखकर इसकी जानकारी दी है। जशपुर नगर पालिका और बगीचा विकासखण्ड को महत्वपूर्ण सौगात मिलने पर विधायक भगत ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं नगरीय प्रशासन मंत्री शिव डहरिया एवं प्रभारी मंत्री उमेश पटेल का आभार व्यक्त किया है।
भगत ने भेजा था प्रस्ताव, करोड़ों रुपये की मिली मंजूरी
जशपुर विधायक विनय भगत द्वारा विकास के लिए भेजा गए प्रस्ताव को मंजूरी मिली और नगरीय प्रशासन मंत्री शिव डहरिया ने स्वीकृति दी। जशपुर जिले के सभी वार्डों के लिए 4 करोड़ 90 लाख 17 हजार रुपए और नगर पंचायत बगीचा के सभी वार्डों की विकासकार्य के लिए 2 करोड़ 80 लाख 41 हजार रुपये की राशि स्वीकृत मिली।
विधायक विनय भगत ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं नगरीय प्रशासन मंत्री शिव डहरिया का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ की तर्ज पर हमारे गढ़बो नवा जशपुर की अवधारणा को साकार करने के लिए कृत संकल्पित कर लिया है और धन का अभाव नहीं होने दिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि हमारी सरकार में शहरी क्षेत्रों के विकास के लिए लगातार कार्य कर रही है। जैसे सडक़ पुल पुलिया नाली निर्माण किया जा रहा है। इसके अलावा अधोसंरचना विकास के लिए लगातार कार्य किया जा रहा है।


