जशपुर

जिला अस्पताल में 30 को मिलेगी सुपर स्पेशलिटी ओपीडी सेवाएं
23-Jul-2022 8:43 PM
जिला अस्पताल में 30 को मिलेगी सुपर स्पेशलिटी ओपीडी सेवाएं

जशपुरनगर, 23 जुलाई। जिले में स्वास्थ्य सेवाओं के सुदृढीकरण एवं सुचारू संचालन के लिये डीएमएफ मद से जिला चिकित्सालय जशपुर में ओ.पी. जिंदल हॉस्पिटल रायगढ़ के विशेषज्ञों के द्वारा नि:शुल्क सुपर स्पेशलिटी ओ.पी.डी. सेवायें प्रदान की जा रही है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि जिला चिकित्सालय जशपुर में 30 जुलाई को पल्मो फेफड़ा रोग विशेषज्ञ डॉ. संदीप सिंह टुटेजा, पैथोलॉजी विशेषज्ञ डॉ. विज्ञान मिश्रा, एवं नाक, कान, गला, रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रशांत नायक द्वारा नि:शुल्क चिकित्सा सेवायें प्रदान की जाएगी।

उन्होंने जिले के नागरिकों को अधिक से अधिक संख्या में  विशेषज्ञों की उपचार का लाभ उठाने की अपील की है।


अन्य पोस्ट