जशपुर
शराब पीकर स्कूल पहुंची सहायक शिक्षक को डीईओ ने निलंबित किया
22-Jul-2022 7:58 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जशपुरनगर, 22 जुलाई। स्कूल में शराब पीकर पहुंचने वाली सहायक शिक्षक जगपति भगत को जिला शिक्षा अधिकारी ने निलंबित कर दिया है।
उन्होंने कार्रवाई जशपुर के ब्लॉक शिक्षा अधिकारी से मिले प्रतिवेदन के आधार पर की है। सहायक शिक्षिका भगत कल शराब पीकर शाला पहुंची थी और अत्यधिक नशे के कारण चल नहीं पा रही थी। इस संबंध में शाला के प्रधान पाठक और छात्र छात्राओं से बयान लिया गया जिससे घटना की पुष्टि हुई। उक्त कृत्य को छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के विपरीत और कदाचरण की श्रेणी में पाया गया और कार्रवाई की गई।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


