जशपुर

विधायक का जनता दरबार, ग्रामीणों की समस्या का त्वरित निराकरण
17-Jul-2022 8:49 PM
विधायक का जनता दरबार, ग्रामीणों की समस्या का त्वरित निराकरण

दूर-दूर से पहुंच रहे ग्रामीण

जशपुरनगर, 17 जुलाई। जशपुर विधायक विनय भगत अपने सन्ना रोड स्थित आवास में प्रतिदिन जनता दरबार लगा रहे हैं। जहां ग्रामीणों ने अपनी समस्या को लेकर आ रहे हैं और विधायक विनय भगत ने उनकी समस्याओं को सुनकर उसके त्वरित निराकरण किया।

उल्लेखनीय है कि जशपुर विधायक विनय भगत द्वारा लगातार सघन जनसंपर्क के माध्यम से गांव-गांव के लोगों की समस्याओं का निराकरण किया जा रहा है। दरबार में विधायक को अपने बीच देखकर खुश हो रहे हैं और गांव की समस्या से संबंधित निराकरण के लिए ग्रामीण विधायक आवास पहुंचकर विधायक से अपनी समस्या बताते हैं और उनकी संबंधित समस्या को विभाग को निर्देशित कर समस्या का निराकरण किया जाता है।

श्री भगत ने बताया कि ग्रामीणों की हर समस्या को गंभीरता से सुनकर समझकर उसका निराकरण करते हैं। कई बार बीमारी के इलाज व अन्य आर्थिक सहायता के मामलों में तत्काल सहायता राशि देकर उनकी मदद करते हैं।


अन्य पोस्ट