जशपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जशपुरनगर, 12 जुलाई। जिला शिक्षा अधिकारी ने विकासखण्ड कुनकुरी के सहायक शिक्षक एल.बी. एवं प्रभारी प्रधान पाठक रामकृष्ण यादव को कदाचरण की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए कल निलंबित किया है।
उन्होंने बीईओ कुनकुरी एवं कार्यालय थाना प्रभारी कुनकुरी द्वारा प्राप्त प्रतिवेदन के आधार पर प्रथम दृष्टया संबंधित द्वारा अपराधिक एवं अमर्यादित कृत्य करना सही पाया गया है। संबंधित का उक्त कृत्य छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के सर्वथा विपरीत है एवं कदाचरण की श्रेणी में आता है। इस हेतु संबंधित सहायक शिक्षक को छ.ग. सिविल सेवा वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील नियम 1966 के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।
निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी, विकासखण्ड कुनकुरी नियत किया गया है। निलंबन अवधि में नियमानुसार उन्हें जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।


