जशपुर
मामले को दबाने सौदेबाजी, इकरारनामा सोशल मीडिया में फैला
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जशपुरनगर, 11 जुलाई। जशपुर जिले में एक दिन में रेप के 3 मामले दर्ज हुए हैं। कुनकुरी व तपकरा में नाबालिग से रेप के मामले में कार्रवाई हो रही थी कि कांसाबेल थाने में भी नाबालिग से गैंगरेप का मामला सामने आया हैं। कांसाबेल थाना क्षेत्र में हुए इस गैंगरेप मामले को दबाने के लिए सौदेबाजी भी की गई।
दरअसल, इकरारनामा लिखाकर चारों आरोपी बचने की फिराक में थे, लेकिन नाबालिग ने अपने पिता को बताई और थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई। चारों आरोपियों के विरुद्ध कांसाबेल पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक कांसाबेल थाना क्षेत्र में 9 जुलाई की घटना है। जब नाबालिग पीडि़ता को चार आरोपी रामजीत डोम, पारस डोम, संजय कोरवा व नरेश डोम मिलकर जंगल की ओर ले गए और उसके साथ सामूहिक रेप किया। जब घटना की जानकारी पीडि़ता के परिजनों को हुई तो चारों ने मिलकर मामले को दबाने सौदेबाजी किया। पीडि़ता के पिता से 1 लाख रुपए में सौदेबाजी कर मामले को ऊपर नहीं ले जाने का इकरारनामा लिखवा लिया और इकरारनामा सोशल मीडिया में वायरल होने लगा।
चारों आरोपियों ने गैंगरेप की घटना को स्वीकार करते हुए मामले में 1 लाख की सौदेबाजी को स्वीकार किया और 10 हजार रूपए एडवांस देकर मामले को दबाने की बात कही। इतना ही नहीं शेष राशि 90 हजार रूपए 13 जुलाई को देने की बात कही गई थी।
थाना प्रभारी एसआर भगत ने बताया कि चार आरोपी रामजीत डोम, पारस डोम, संजय कोरवा व नरेश डोम के विरुद्ध धारा 363, 376 डी व 4, 6 पॉक्सो एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।


