जशपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जशपुर, 10 जुलाई। जशपुर में तीन अज्ञात हमलावरों ने बीती रात एक दंपती की उनके घर के बाहर गोलियां दाग कर हत्या कर दी। हत्यारों की तलाश में जशपुर पुलिस ने नाकाबंदी की है।
जानकारी के मुताबिक कल शनिवार की रात करीब 10.30 बजे तीन लोग जयमुंडा नवाटोली गांव के संदीप पन्ना के घर पहुंचे। उस वक्त वह अपनी पत्नी द्रौपदी के साथ खाना खा रहे थे। उन्होंने संदीप को आवाज दी तो वह बाहर निकला। उन्होंने संदीप को शराब देने के लिए कहा। संदीप ने मना किया और बताया कि शराब नहीं है। इस पर वे तैश में आ गए और संदीप की कनपटी पर गोली मार दी। संदीप के चीखने पर उसकी पत्नी द्रौपदी बाहर निकली तो हमलावरों ने उस पर भी गोली चला दी, जो उसके माथे पर लगी। घटनास्थल पर ही दोनों की मौत हो गई।
बताया जाता है कि आरोपी पैदल ही संदीप पन्ना के घर पहुंचे थे और पैदल ही भाग निकले।
पुलिस ने आज सुबह पहुंचकर पंचनामा तैयार किया और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। घटनास्थल से खाली कारतूस बरामद किए गए हैं। आरोपियों की तलाश के लिए नाकाबंदी की गई है।


