जशपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जशपुरनगर, 8 जुलाई। पति को बिना बताये घर से कहीं चले जाने की मामूली बात को लेकर नाराज होकर डंडा से पत्नी की पीट-पीटकर हत्या करने वाले आरोपी पति को नारायणपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त डंडा को जब्त कर लिया है।
पुलिस के अनुसार प्रार्थी महेन्द्र सिंह निवासी बेने थाना नारायणपुर ने 7 जुलाई को थाना में सूचना दी कि इनके गांव का पहरू राम ने अपनी पत्नी ( 35) को डंडा से मारकर हत्या कर दिया है। महिला का शव उसी के घर में पड़ा हुआ है। इस सूचना पर तत्काल थाना नारायणपुर द्वारा मौके पर जाकर जांच शुरू की। महिला की मौत हत्या करने से होना पाये जाने पर आरोपी के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
पुलिस ने आरोपी पहरू राम को अभिरक्षा में लिया गया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि 4 दिन पूर्व उसकी पत्नी उसे बिना बताये कहीं चली गई थी और 6 जुलाई को वापस घर में आई तो रात्रि में अपनी पत्नी से पूछा कि इतने दिनों तक कहां थी, उसकी पत्नी कुछ नहीं बोलकर चुपचाप थी। इस बात पर नाराज होकर वह लकड़ी का डंडा से पीट-पीटकर अपनी पत्नी की हत्या कर दी।
आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त लकड़ी का डंडा को जब्त किया गया। आरोपी पहरू राम (37) बेने थाना नारायणपुर के विरूद्ध अपराध सबूत पाये जाने पर उसे गुरुवार को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।


