जशपुर
जशपुरनगर, 7 जुलाई। नवनिर्मित स्कूल भवन से बोर स्टार्टर एवं बैग कीमती, लोहे का पेचकस की चोरी करने वाले आरोपी को पण्डरापाठ पुलिस ने चंद घंटे में गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से उक्त चोरी का सामान बरामद कर लिया गया है।
पुलिस के अनुसार प्रार्थी बाला प्रसाद यादव (51) प्राचार्य हायर सेकेण्डी स्कूल पण्डरापाठ ने 5 जुलाई को चौकी में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उक्त दिनांक के प्रात: 10:30 बजे इन्हें नवनिर्मित स्कूल भवन के मुंशी ने फोन कर बताया कि राजेन्द्र सोनवानी निवासी पण्डरापाठ स्कूल के कमरे का ताला तोडक़र वहां रखा बोर स्टार्टर, पेचकस एवं बैग को चोरी कर ले गया है. प्रार्थी द्वारा मौके पर जाकर देखा तो उक्त सामान वहां पर नहीं था, प्रार्थी की रिपोर्ट पर चौकी पण्डरापाठ में धारा 454, 380 का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
प्रकरण की जांच दौरान चौकी पण्डरापाठ द्वारा तत्परतापूर्वक कार्रवाई करते हुए पता-तलाश कर आरोपी राजेन्द्र सोनवानी को उसके निवास से अभिरक्षा में लिया गया। पूछताछ दौरान आरोपी ने उक्त चोरी की घटना को घटित करना स्वीकार किया एवं उसके कब्जे से चोरी किया हुआ उक्त सामान को जब्त किया गया। आरोपी राजेन्द्र सोनवानी (40) पण्डरापाठ थाना बगीचा को 5 जुलाई को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।


