जशपुर
सीएफ कैंप से सिपाही लापता, सुराग नहीं, गुमशुदगी दर्ज
06-Jul-2022 1:12 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जशपुरनगर, 6 जुलाई। सीएफ के कैंप से 17 दिन पहले 30 वर्षीय सिपाही अचानक गायब हो गया। अब तक उसका कोई सुराग नहीं मिल पाया है। थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
पुलिस के द्वारा जारी इश्तहार के मुताबिक आरक्षक क्रमांक 1112 आदित्य सिंह पिता कमल सिंह कुशवाहा विगत 19 जून की दोपहर 3 बजे से कम्पनी के कैंप से अचानक लापता हो गया है और अभी तक आरक्षक का कोई सुराग नहीं मिल पाया है।
जशपुर पुलिस सीएफ के जवान को ढूंढ रही है। उसे ढूंढने के लिए पुलिस के द्वारा जगह-जगह इश्तेहार भी लगाए गए हैं और थाने में इस आरक्षक की गुमशुदगी का मामला भी दर्ज किया गया है।
इस संबंध में एडिशनल एसपी प्रतिभा पांडेय ने बताया कि सन्ना थाने में आरक्षक की गुमशुदगी दर्ज की गई है और उसके बारे में पता लगाया जा रहा है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


