जशपुर

जिले में कई जगह हाई मास्क लाइट बंद, चार दिन भी नहीं दी रोशनी
05-Jul-2022 9:43 PM
जिले में कई जगह हाई मास्क लाइट बंद, चार दिन भी नहीं दी रोशनी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जशपुरनगर, 5 जुलाई।
जिले में करीब हर पंचायत के चौक-चौराहों पर हाई मास्क लाइट लगाए गए हैं। और इसमें लाखों खर्च भी हुए हैं, पर 4 दिन भी ठीक से रोशनी नहीं दी और बंद पड़ गई।  दरअसल, शहर के विभिन्न स्थानों पर किसान सोलर योजना के द्वारा लगवाई गई हाई मास्क लाइट बंद पड़ी हैं।

विभिन्न स्थानों पर लगी हाई मास्क लाइट में से कुछ स्थानों की लाइट बहुत दिनों से खराब है, जिन्हें सुधरवाना तो दूर जस का तस पड़ा हुआ है। हालांकि बात कही जा रही है सुधारने की लेकिन अभी तक सुधरवाया नहीं गया हैं। जिससे ये लाइटें शोपीस बनकर रह गई हैं।

जानकारी के अनुसार बताया गया है कि हाई मास्क लाइट की कीमत चार लाख 80 हजार की है, लेकिन इन लाइटों की गुणवत्ता की कीमत के हिसाब से नहीं दिख रही। जिन स्थानों पर हाईमास्क लाइट लगा हैं और वह बंद हैं, उन स्थानों पर शाम होते ही अंधेरा होने लगता है। इसके बाद भी अभी तक ठीक नहीं कराया जा रहा है।  इसमें ग्रामीणों का कहना हैं कि 4 दिन भी ठीक से रोशनी नहीं दी और खराब होने लगा।
 
एम. राकेश जेई क्रेडा विभाग जशपुर का कहना है कि हाई मास्क की कंपनी सॉल्यूशन कर रही है, और अभी तक कोई बिल नहीं आया है, खराब होने की उनको जानकारी दिया गया है कि जहां-जहां खराब हुआ है उसको चेंज करने के लिए लेकिन अभी तक बैटरी आया नहीं है, जैसे ही बैटरी आ जाती है तो रिस्टॉल किया जाएगा।


अन्य पोस्ट