जशपुर

कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराई, भाजपा नेता के बेटे की मौत
05-Jul-2022 1:35 PM
कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराई, भाजपा नेता के बेटे की मौत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जशपुरनगर, 5 जुलाई।
सोमवार शाम को जिले के कांसाबेल-बगीचा मार्ग पर महादेवडांड़ के पास भाजपा नेता की कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। कार में सिर्फ भाजपा नेता का बेटा था। हादसे में उनकी मौत हो गई।
जशपुर जिले के कांसाबेल के भाजपा नेता महावीर गुप्ता का बेटा अरुण गुप्ता 4 जुलाई की शाम कार से जा रहा था। शाम करीब 4 से 5 बजे के बीच कांसाबेल-बगीचा मार्ग पर महादेवडांड़ के पास उसकी कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। इस हादसे में अरुण गुप्ता गंभीर रूप से घायल हो गए, उन्हें  सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बगीचा लाया गया, जहां उनकी अस्पताल पहुंचते ही मौत हो गई।
बगीचा बीएमओ सीआर भगत ने बताया कि अरुण गुप्ता की सांस चल रही थी। अस्पताल पहुंचने के बाद मौत हुई।
 


अन्य पोस्ट