जशपुर
प्रताडि़त कर विवाहिता को आत्महत्या के लिए उकसाया, डेढ़ माह बाद पति गिरफ्तार
16-May-2022 1:40 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जशपुर नगर, 16 मई। शराब पीकर आए दिन पति नवविवाहिता से मारपीट करता था और मानसिक रूप से भी प्रताडि़त करता था। इससे परेशान विवाहिता ने आत्महत्या कर ली। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। कोर्ट के आदेश पर उसे जेल भेज दिया गया है।
बीते एक अप्रैल को चिडरापारा पत्थलगांव में 24 वर्षीय सहोदरा ने अपने ससुराल में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। मृतक विवाहिता की मां लक्ष्मी ने पुलिस को दिए गए बयान में बताया कि पति संजय चौहान उसकी बेटी से आए दिन शराब पीकर मारपीट करता था। वह उसे बच्चा पैदा नहीं करने को लेकर उलाहना देता था और चरित्र पर भी शक करता था।
पुलिस जांच से मां के आरोपों की पुष्टि होने पर पुलिस ने पति संजय चौहान को 15 मई को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। कोर्ट के आदेश पर उसे जेल भेज दिया गया है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


