जशपुर

हेलमेट पहनने वालों को पुलिस ने दिया उपहार
03-Jan-2022 5:04 PM
हेलमेट पहनने वालों को पुलिस ने दिया उपहार

पत्थलगांव, 3 जनवरी। मोर हेलमेट मोर सुरक्षा कार्यक्रम दिनांक एक से 15 जनवरी तक पूरे जिले में चलाया जायेगा। हेलमेट पहनकर दो पहिया वाहन चलाने वाले आम नागरिकों को पुलिस द्वारा सम्मानित करने उपहार प्रदान किया गया।  विश्वास अभियान के तहत् आयोजित मोर हेलमेट मोर सुरक्षा कार्यक्रम राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित ग्राम बालाछापर में रास्ते में आने-जाने वाले दोपहिया वाहन चालकों को हेलमेट पहनने का लाभ एवं नहीं पहनने पर उससे होने वाले संभावित नुकसान के बारे में विस्तारपूर्वक बताया गया।

साथ ही एक्सीडेंट की घटना होने पर तत्काल क्या करना है, मोटर व्हीकल एक्ट के तहत् कितनी राशि जुर्माना में ली जाती है, इस संबंध में आम नागरिकों को विस्तार से बताया गया। हेलमेट पहनकर दो पहिया वाहन चलाने वाले लगभग 50 नागरिकों को पुलिस द्वारा सम्मानित कर उन्हें उपहार प्रदान किया गया।

कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतिभा पाण्डेय, जिला सेनानी नगर सेना योग्यता साहू, एसडीओपी जशपुर  राजेंद्र सिंह परिहार, सूबेदार सौरभ चंद्राकर, स.उ.नि. राज सिंह एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।

उक्त कार्यक्रम के तहत् जिला पुलिस जशपुर द्वारा जशपुर जिले के विभिन्न पिकनिक स्पॉट, दर्शनीय स्थल किलकिला, मयाली डेम, तमता डेम, कोतेबिरा, राजपुरी जलप्रपात, दमेरा एवं विभिन्न चौक, चौराहों पर आम नागरिकों को हेलमेट की आवश्यकता एवं महत्व के बारे में बताते हुये जागरूक किया गया। मोर हेलमेट मोर सुरक्षा कार्यक्रम  पूरे जिले में चलाया जायेगा।
 


अन्य पोस्ट