जशपुर

रखरखाव नहीं, चने को कुतर रहे चूहे
31-Dec-2021 5:03 PM
रखरखाव नहीं, चने को कुतर रहे चूहे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
पत्थलगांव, 31 दिसंबर। 
शासन किसानों को ज्यादा खेती और ज्यादा लाभान्वित करने मौसम के अनुरूप योजनाओं से फसल के लिए बीज उपलब्ध कराती हैं, जिससे किसानों को अच्छी बीज मिल संके और वे किसान ज्यादा पैदावार कमा सके। लेकिन पत्थलगांव कृषि विभाग में चने का बीज बिखरा पड़ा है।  बीज को चूहे खा रहे हैं।

वहीं मामले में  कृषि विस्तार अधिकारी  एम सी विश्वासस का कहना है कि  कृषि विभाग में रखे गए बीज चना को चूहा कुतर गए, अब हम चूहों से इनको कैसे बचाये। हमारे द्वारा वाट्सअप पर प्रचार प्रसार भी किया गया। फिर भी किसान चना बीज को लेने नहीं पहुंच रहे। साथ ही उच्च अधिकारियों को चना को चूहे के द्वारा कुतरे जाने की जानकारी दे दी गई है।  
जशपुर उप संचालक कृषि मोहन राम भगत को पत्थलगांव के वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी एमसी विस्वास के द्वारा बीजो के सही रखरखाव नहीं करने पर जानकारी दी गई तो उन्होंने कहा कि बीजो का पर्याप्त ढंग से रखरखाव करना चाहिए।  इस तरह लापरवाही बरतने पर सबंधित अधिकारी को नोटिस जारी की जाएगी और बीजों का जल्द वितरण करवाया जाएगा।
 


अन्य पोस्ट