जशपुर

जगह-जगह नाली जाम, सफाई कर्मी व जेसीबी लेकर पहुंचे पार्षद
10-Dec-2021 8:26 PM
जगह-जगह नाली जाम, सफाई कर्मी व जेसीबी लेकर पहुंचे पार्षद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
पत्थलगांव, 10 दिसंबर।
शहर के अंदर सडक़ के दोनों तरफ  बनाई गई नाली को ढंक देने से जगह-जगह जाम हो गया और गंदा पानी बहने से बदबू से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। इस समस्या से लोगों को निजात दिलाने गुरुवार को पार्षद सतीश जिंदल खुद नगर पँचायत के सफाई कर्मी सहित जेसीबी लेकर मौके पर पहुंच गए और ढकी हुई प्लेटों को निकालते हुए वैकल्पिक ब्यवस्था के रूप में नाली में छेद कर पानी को दूसरी तरफ खाली करने लगे रहे। काफी मशक्कत के बाद नाली के भर चुके पानी को दूसरी तरफ बहा दिया गया।

 बीते एक महीने से शिशु मंदिर के पास से ऊपर से ढक दिए गए नाली से सड़ चुकी पानी पूरी तरह भर कर बाहर आने लगी, जिसकी सडऩ और महक से आसपास सहित आने जाने वाले लोगों के लिए परेशानी बढऩे लगीष रोजाना नाली में भर चुकी पानी बाहर ज्यों-ज्यों निकलने लगी, स्थानीय रहवासियों की मुसीबत उसी तरह बढऩे लगी।

पार्षद सतीश जिंदल ने कहा कि जशपुर रोड में सडक़ के दोनों तरफ बनी नाली नगरपंचायत के लिए मुसीबत बन चुकी है। नाली से पानी बह नहीं रही है। जगह-जगह नाली जाम हो चुकी है, जबकि नाली को बने एक वर्ष भी नहीं हुआ है।


अन्य पोस्ट