जशपुर

पुन: मतगणना, तिलडेगा की फिर से सरपंच बनीं इंदु सिदार
09-Dec-2021 5:55 PM
पुन: मतगणना, तिलडेगा की फिर से सरपंच बनीं इंदु सिदार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
पत्थलगांव, 9 दिसंबर।
एसडीएम न्यायालय में हुए पुन: मतगणना के बाद इंदु सिदार तिलडेगा की सरपंच घोषित की गई।
इस दौरान सभी विभागीय अधिकारी एसडीएम विजय खेस, तहसीलदार रामराज, नायब तहसीलदार प्रीति शर्मा, नायब तहसीलदार जानकी काटले, सीईओ आर.आर पैंकरा और अन्य अधिकारियों सहित अधिवक्ता, अभ्यर्थी सहित सभी ग्रामीण, नागरिकों की मौजूदगी में यह मतगणना सम्पन्न हुई, जिसमें इंदु सिदार पुन: विजयी हुई हैं।

गौरतलब है कि इंदु सिदार ही चुनाव में विजयी हुई थी, लेकिन चुनाव के दौरान कर्मचारियों की लापरवाही से परिणाम उलट गया था, जिसके बाद इंदु सिदार को मामले में न्याय मिल गया था, लेकिन अभ्यर्थी रायमुनि की ओर से दाखिल रीट आधार से उच्च न्यायालय से स्थगन एवं दिशा निर्देश के बाद पुन: विचारण एवं गणना के बाद यह फैसला फिर से सबके सामने आया है। जिसके बाद इंदु सिदार ने सरपंच पद पर जॉइन भी कर लिया है। इस दौरान  विजयी प्रत्याशी के समर्थक अतुल त्रिपाठी, छत्रमोहन यादव, पूनम अम्बस्थ, श्यामलाल चौहान, घनश्याम सिदार भी मौजूद रहे। इस दौरान सभी ने नवनियुक्त सरपंच को बधाई देते हुए गांव की विकास में अपना योगदान देने कहा।
 


अन्य पोस्ट