जशपुर

आंदोलन पर बनी रणनीति
09-Dec-2021 5:53 PM
आंदोलन पर बनी रणनीति

प्रदेश संयुक्त शिक्षक संघ जिला वर्चुअल बैठक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
पत्थलगांव, 9 दिसंबर।
छत्तीसगढ़ प्रदेश संयुक्त शिक्षक संघ जिला जशपुर की वर्चुअल बैठक 6 दिसंबर को संपन्न हुई। इस बैठक में संघ का एक सूत्रीय मांग सहायक शिक्षक (एल बी) संवर्ग का वेतन विसंगति दूर करते हुए प्रथम नियुक्ति तिथि (शिक्षा कर्मी, शिक्षा गारंटी गुरुजी, संविदा शिक्षक) से सेवाकाल की गणना कर क्रमोन्नति, पदोन्नति सहित शिक्षा विभाग में प्रचलित समस्त लाभ प्रदान किया जाए को लेकर आगामी 14 दिसम्बर को प्रांतीय धरना/रैली एवं विधान सभा घेराव करना प्रस्तावित है के सम्बंध में विस्तार से चर्चा किया गया।

इस वर्चुअल चर्चा में प्रांतीय पदाधिकारी-अर्जुन रत्नाकर (उप प्रान्तध्यक्ष)ने बैठक को संबोधित  करते हुए कहा कि सहायक शिक्षक संवर्ग का वेतन विसंगति को वर्तमान राज्य सरकार ने 2018 में स्वीकार किया है। अब इस विसंगति को दूर करने का समय आ गया है अत: जिला के हजारों शिक्षक (एल बी) 14 दिसंबर को अपने हक अधिकार लेने के लिए राजधानी रायपुर पहुंचे।

संतोष कुमार टांडे जिला अध्यक्ष जशपुर ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि अबकी बार-सहायक शिक्षकों का वेतन विसंगति दूर करो सरकार।
आगे बताया कि आगामी 14 दिसम्बर को जशपुर जिला से 3 हजार शिक्षक (एल बी) रायपुर पहुंचेंगे। इस वर्चुअल बैठक में बालदेव ग्वाला (प्रांतीय संगठन मंत्री) देवंती पैंकरा (प्रांतीय कार्यकारणी सदस्य ) ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि प्रत्येक  विकास खण्ड से कम से कम 5 सौ शिक्षक (एल बी) रायपुर जाएंगे । विजय शुक्ला जिला संयोजक, कुंदन कुमार गुप्ता, कीर्ति सोरेन-जिला उपाध्यक्ष, शकील अहमद (जिला सचिव) मोती लाल भारती (जिला कोषाध्यक्ष) ने अधिक से अधिक शिक्षकों को रायपुर जाने का आह्वान किया है।

विनोद कुमार साहू, हेमन्त पैंकरा , बी ग्वाला , वसीम अली , सीलन साय  - विकास खण्ड अध्यक्ष ने संकुल में बैठक लेकर उक्त प्रांतीय धरना / रैली / विधान सभा घेराव को सफल बनाने की बात कही है।
 


अन्य पोस्ट