जशपुर

सरकारी भवन में निजी स्कूल चल रहा
09-Dec-2021 4:43 PM
सरकारी भवन में निजी स्कूल चल रहा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
पत्थलगांव, 9 दिसंबर।
अंग्रेजी माध्यम स्कूल के संचालक द्वारा शासकीय भवन में अपना विद्यालय खोलने का मामला सामने आया है। इस संबंध में जब ब्लॉक शिक्षा अधिकारी को जानकारी दी गई, तो उन्होंने संबंधित स्कूल का पंजीयन निरस्त करने की बात कही है।

स्कूल संचालक विजय बेहरा के अनुसार उसने शासकीय भवन में स्कूल संचालित करने के लिए सरपंच एवं पंचायत के अन्य जनप्रतिनिधियों से अनापत्ति प्रमाण पत्र लिया है। जिसके बाद वह नये सत्र से शासकीय भवन में अंग्रेजी माध्यम स्कूल संचालित कर रहा है।

स्कूल नया सत्र वर्ष 2020-21 से ग्राम पंचायत गाला के सचिव एवं पटवारी निवास में संचालित हो रहा है, जिसमें वतर्मान में कक्षा नसरी से लेकर चौथी क्लास तक की अंग्रेजी माध्यम के जरिये पढ़ाई करायी जा रही है। दिलचस्प बात है कि स्कूल का संचालक के पास ग्रामीण जनप्रतिनिधियों से अनापत्ति प्रमाण पत्र मिलने का भी दावा कर रहा है। बताया जाता है कि स्कूल में भारी भरकम फीस लेकर कक्षा नर्सरी से लेकर चौथी तक के बच्चों की पढ़ाई करायी जा रही है।

ग्राम गाला के सचिव एवं पटवारी के शासकीय भवन में संचालित आदित्य कीडस एकेडमी इंग्लिश मिडियम स्कूल का संचालक के अनुसार ग्रामीण जनप्रतिनिधियों ने शासकीय भवन में स्कूल संचालित करने का बकायदा अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी किया है।

एक शिक्षक ने अपना नाम न उजागर करने की शर्त पर बताया कि शासकीय स्कूल के बगल में छोटे बच्चों का स्कूल संचालित होने से शासकीय स्कूल के बच्चंंों की पढ़ाई बाधित हो रही है। उनका कहना था कि अंग्रेजी माध्यम स्कूल में पढऩे वाले छोटे बच्चों के शोर गुल से शासकीय स्कूल का शिक्षण कार्य पूरी तरह  प्रभावित हो रहा है।

इस संबंध में अनुविभागीय दंडाधिकारी राजस्व-पत्थलगांव प्रताप विजय खेस्स का कहना है कि शासकीय निवास में निजी कोई भी संस्था संचालित नहीं की जा सकती,जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

पत्थलगांव के बीईओ धनीराम भगत का कहना है कि जांच करायी जाएगी, यदि इस प्रकार का पाया जाता है। तो पंजीयन रद्द कर कार्रवाई की जाएगी।
 


अन्य पोस्ट