जशपुर

सचिव हफ्ते में एक दिन खोलता है पंचायत भवन, ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं का नहीं मिल रहा लाभ
08-Dec-2021 5:00 PM
सचिव हफ्ते में एक दिन खोलता है पंचायत भवन, ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं का नहीं मिल रहा लाभ

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

पत्थलगांव, 8 दिसंबर। पत्थलगांव विकासखंड के डुडुंगजोर के पंचायत भवन में हमेशा ताला लटका नजर आता है। आरोप है कि सचिव सप्ताह के एक दिन पंचायत भवन खोलता है। जिससे  ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा है।

इस संबंध में जब पंचायत भवन के पास ही रहने वाले ग्रामीणों से जानकारी लेनी चाही तो उनका कहना था कि सप्ताह में एक दिन पंचायत भवन खुलते देखा जाता है। बाकी दिन ग्रामीण अपने कार्यो के लिए सचिव के आने एवं पंचायत भवन के खुलने का इंतजार करते हंै।

ग्रामीणों का कहना है कि ग्राम पंचायत डुडुंगजोर में हर तरफ अव्यवस्था का आलम है। ग्रामीणों के अनुसार पंचायती राज के कार्यो एवं गांव में फैली अव्यवस्था के संबंध में सचिव को कई बार बताने के बाद भी उस पर उसका ध्यान नहीं जाता, जिसके कारण ग्राम पंचायत डुडुंगजोर में पंचायती राज का काम पूरी तरह प्रभावित हो रहा है।

पत्थलगांव जनपद पंचायत के सहायक विस्तार अधिकारी धनेश टेंगवार से 'छत्तीसगढ़’ द्वारा डुडूंगजोर के सचिव नेपाल राम के पंचायत में हमेशा अनुपस्थित रहने और पंचायत भवन में रोजाना ताला बन्द होने की बात पूछने पर उन्होंने कहा कि जनपद सीईओ सर टीएल मीटिंग में है। उनके आने पर ग्राम पंचायत भवन में ताला बंद रहने और रोजाना सचिव नेपाल राम के अनुपस्थित रहने की जानकारी देते हुए कार्रवाई करने कही जाएगी।


अन्य पोस्ट