जशपुर

जशपुर में 9-10 को टीकाकरण महा अभियान
08-Dec-2021 4:48 PM
जशपुर में 9-10 को टीकाकरण महा अभियान

2 लाख से अधिक को टीका लगाने का लक्ष्य

जागरूकता रैली निकाल दिए टीके लगाने का संदेश

पत्थलगांव,  8 दिसंबर। कलेक्टर रितेश कुमार अग्रवाल के विशेष निर्देशन एवं अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व ) रवि राही के मार्गदर्शन में विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी एस आर साव कुनकुरी के द्वारा संचालित शासकीय, अशासकीय एवं अनुदान प्राप्त स्कूलों व संकुलों के छात्र-छात्राओं द्वारा कल टीकाकरण जागरूकता रैली निकाली गई। टीकाकरण जागरूकता अभियान के इस क्रम में विभिन्न स्कूलों के 5000 से अधिक स्टूडेंट्स शामिल हुए। स्टूडेंट्स ने ग्रामीण इलाकों में नारों एवं पोस्टर, बैनर के जरिए लोगों तक टीकाकरण जागरूकता का संदेश पहुंचाया।

विद्यालय स्तर पर हुए जागरूकता कार्यशाला एवं रैली में जशपुर जिले में जहां छात्रों को टीकाकरण की उपयोगिता से अवगत कराते हुए जिला प्रशासन के टीकाकरण महाअभियान को सफल बनाने के लिए समुदाय को जागरूक करने एवं संदेश प्रसारित करने की अपील की।

कुनकुरी बीईओ ने कहा कि वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित एवं प्रभावी है, वैक्सीन से लोगों की इम्युनिटी बेहतर हुई है, इसका दोंनो डोज लेना अनिवार्य है। सोशल मीडिया में फैले अफवाहों के कारण ग्रामीण क्षेत्रों में कुछ लोग टीकाकरण में भाग नहीं ले रहे हैं, जिन्हें जागरूक करना जरूरी है एवं साथ ही देश में कोरोना के संभावित तीसरे लहर को देखते हुए हमें अलर्ट रहने की जरूरत है, उन्होंने इस दौरान कोरोना के सभी प्रोटोकॉल का पालन करने के विद्यार्थियों को भी निर्देश दिए हैं।

जशपुर जिले में 9 एवं 10 दिसंबर को टीकाकरण महा अभियान के जरिए 2 लाख से अधिक लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया है, उन्होंने स्टूडेंट्स से कहा कि देश में 100 फीसदी टीकाकरण होने पर ही महामारी का उन्मूलन संभव है, इसके लिए अधिक से अधिक लोगों को जागरूक करना आवश्यक है।

 श्री साव ने बताया कि वैक्सीन लोगों की जिंदगी से जुड़ा विषय है, राज्य सरकार एवं स्वास्थ्य विभाग की पहली प्राथमिकता शत प्रतिशत टीकाकरण का लक्ष्य हासिल करना है। हमें सभी को मिलकर जो टीकाकरण से वंचित हैं, उन्हें वैक्सीन के लिए प्रेरित करना है ।

टीकाकरण जागरूकता अभियान एवं रैली  के  सफल आयोजन में कुनकुरी विकासखंड शिक्षा अधिकारी  एस आर साव एवं विभिन्न स्कूलों के प्राचार्य , शिक्षकों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

स्थानीय रैली के दौरान सुरक्षा बल मौजूद रहे ।


अन्य पोस्ट