जशपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
पत्थलगांव, 3 दिसंबर। कुनकुरी विधायक एवं संसदीय सचिव यूडी मिंज की सक्रियता से प्रभावित होकर फरसाबहार क्षेत्र के 3 भाजपा नेताओं ने कांग्रेस का हाथ थामा है।
फरसाबहार क्षेत्र के भाजपा के समर्थक कृष्णा यादव पूर्व सरपंच और जनपद सदस्य, बाबूसाजबहार के पूर्व सरपंच वासुदेव नायक और गंजहियाडीह के पूर्व सरपंच मुक्तेश्वर साय ने विधायक यूडी मिंज के समक्ष कांग्रेस का हाथ थामा है । ज्ञात हो कि कृष्णा यादव पूर्व मंडल अध्यक्ष कौशल्या यादव के भाई हैं।
कांग्रेस प्रवेश करने वाले कृष्णा यादव ने कहा कि क्षेत्र में लगातार विकास हो रहा है। विधायक यूडी मिंज लगातार क्षेत्र में सक्रिय रहकर जनता से जुड़े हुए हैं और उनकी कर्मठता के कारण आज विकास के कार्य हो रहे हैं। क्षेत्र की जनता को ऐसे ही सक्रिय जन जन तक पहुंच रखने वाले जनप्रतिनिधि की जरूरत है, जो कि क्षेत्र की जनता की भावनाओं को समझ कर उसी अनुरूप काम करें।
मैं उनकी कार्यशैली से अत्यधिक प्रभावित हूँ और कांग्रेस के साथ अपनी आगे की शुरूआत कर रहा हूँ।
मुक्तेश्वर साय का कहना है कि क्षेत्रीय भावनाओं के अनुरूप विधायक विकास कर रहे हैं।, वहीं वासुदेव नायक का कहना है कि जमीन से विधायक जुड़े हैं, उनका जनता से सतत संपर्क है।


