जशपुर

पत्थलगांव-बगीचा में लिंक कोर्ट शुरू सांसद-कलेक्टर का जताया आभार
02-Dec-2021 8:07 PM
पत्थलगांव-बगीचा में लिंक कोर्ट शुरू सांसद-कलेक्टर का जताया आभार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

पत्थलगांव, 2 दिसंबर। सांसद गोमती साय की मांग के बाद अब  पत्थलगांव व बगीचा में लिंक कोर्ट शुरू करने को लेकर जशपुर कलेक्टर रितेश अग्रवाल ने आदेश जारी कर दिया है।

पत्थलगांव व बगीचा से जिला मुख्यालय की दूरी अधिक होने के कारण क्षेत्र की जनता को लंबी दूरी तय कर राजस्व मामलों के निराकरण के लिए जशपुर जाना पड़ता था। सांसद गोमती साय क्षेत्रवासियों की समस्या को देखते हुए पिछले दिनों जिला सभाकक्ष में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक के दौरान जशपुर कलेक्टर से पत्थलगांव व बगीचा में लिंक कोर्ट खोलने को लेकर चर्चा की थी जिसके बाद अब कलेक्टर जशपुर ने पत्थलगांव व बगीचा में लिंक कोर्ट खोलने संबंधी आदेश जारी कर दिया है। आदेश के परिपालन में जशपुर अपर कलेक्टर महीने के पहले व तृतीय सप्ताह के गुरुवार को पत्थलगांव में और महीने के द्वितीय और चतुर्थ सप्ताह के गुरुवार को बगीचा में लिंके कोर्ट लगाकर जनता की समस्या का निराकरण करेंगे।

कलेक्टर जशपुर के जारी आदेश के बाद क्षेत्र की जनता में हर्ष व्याप्त है और क्षेत्र की जनता ने सांसद गोमती साय व कलेक्टर जशपुर का आभार व्यक्त किया है।


अन्य पोस्ट