जशपुर

विधायक से मिले हिंदी माध्यम स्कूल के अभिभावक
28-Nov-2021 8:53 PM
विधायक से मिले हिंदी माध्यम स्कूल के अभिभावक

मिंज ने किया आश्वस्त, कहा-हिंदी माध्यम बंद नहीं होगा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
पत्थलगांव, 28 नवंबर।
दुलदुला ब्लॉक के पतराटोली में संचालित हो रहे स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय से हिंदी मीडियम बंद होने के संशय को लेकर हिन्दी मीडियम के अभिभावक और ग्रामवासी संसदीय सचिव एवं विधायक यूडी मिंज से मिलकर अपनी चिंता ज़ाहिर की है।

ग्रामीणों की चिन्ता पर संसदीय सचिव एवं विधायक यूडी मिंज ने कहा कि किसी भी स्थिति में बंद नहीं हो रहा है। यह विरोधी लोगों की ओर से भ्रम फैलाया जा रहा है। अंग्रेजी माध्यम सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों के भी बच्चे अंग्रेजी माध्यम में अध्ययन कर सकेंगे। इस सोच के साथ आत्मानन्द स्कूल खोले गए हैं, ये उन्हीं स्कूलों में संचालित किया जा रहा है जो पुराने हैं। लेकिन वहाँ पढऩे वाले हिन्दी मीडियम के बच्चों को कोई प्रभाव नहीं होगा। दोनों हिंदी-अंगे्रजी मीडियम एक साथ चलेंगे, लेकिन दो पालियों में उनका संचालन होगा।

ज्ञात हो कि कुनकुरी विधानसभा के दुलदुला विकासखंड के ग्राम पतराटोली में 1948 से स्कूल की स्थापना की गई और अभी वर्तमान में 10वीं तक संचालित है। अभिभावकों एवं ग्रामीणों का का कहना है कि वर्तमान सत्र में सरकार के द्वारा यहां पर स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल कक्षा 1 ली से 12वीं तक खोला गया है, बहुत अच्छी बात है, परन्तु सुनने में आ रहा है कि हिन्दी माध्यम के स्कूल को यहाँ बन्द किया जा रहा है।

शासन के नियमानुसार बच्चों को किसी प्रकार की असुविधा न हो इसलिये प्रति  किमी के दायरे में स्कूल खोला जा रहा है अगर यहां के हिन्दी माध्यम विद्यालय बंद कर दी जायेगी तो हमारे बच्चों का भविष्यपूर्ण अंधकारमय हो जायेगा, हम गरीब अभिभावक अपने बच्चों को चराईडांड एवं दुलदुला भेजने में असमर्थ है।


अन्य पोस्ट