जशपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
पत्थलगांव, 22 नवंबर। बुजुर्ग महिला पर जानलेवा हमले के फरार आरोपी को 5 दिन बाद दूसरे गांव से पुलिस ने आज गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी घटना के बाद फरार हो गया था।
पुलिस के अनुसार थाना पत्थलगांव क्षेत्र के ग्राम दर्रापारा में रहने वाली 65 वर्षीय बुजुर्ग गत 17 नवंबर की शाम को घर में थी। रात्रि करीब 19:15 बजे इसके पड़ोस में रहने वाला अशोक एक्का किसी बात को लेकर विवाद करते हुये जबरन इसके घर में घुस आया और घर अंदर से दरवाजा को बंद कर जबरदस्ती इसे पलंग में बैठने को बोला।
प्रार्थिया द्वारा अशोक एक्का को मना करने पर उसे गालियां देते हुये जान से मारने की धमकी देते हुये दरवाजा बंद करने वाला लकड़ी पाटा से सिर में प्राणघातक हमलाकर चोंट पहुंचाया। प्रार्थिया की उक्त रिपोर्ट पर थाना पत्थलगांव में आरोपी अशोक एक्का के विरूद्ध 458, 294, 506, 323, 307 भा.द.वि. के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। आरोपी घटना के बाद फरार हो गया था।
प्रकरण की विवेचना दौरान मुखबिर की सूचना एवं सायबर सेल के सहयोग आरोपी के ग्राम तालासिली चौकी सोनक्यारी में होने की सूचना मिलने पर तत्काल थाना पत्थलगांव पुलिस टीम द्वारा ग्राम तालासिली जाकर पता-तलाश कर आरोपी अशोक एक्का को अभिरक्षा में लेकर थाना लाया गया। आरोपी से पूछताछ में घटना दिनांक समय को उक्त अपराध घटित करना स्वीकार किया।
प्रकरण के आरोपी अशोक एक्का उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम दर्रापारा कुनकुरी थाना पत्थलगांव के विरूद्ध अपराध सबूत पाये जाने से उसे 22 नवंबर को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है। प्रकरण की विवेचना कार्रवाई एवं आरोपी को गिरफ्तार करने में निरीक्षक एन.एल. राठिया, उ.नि. ललित नेगी, प्र.आर. प्रेमप्रकाश कुर्रे, आर. सुरेन्द्र यादव, आर. लव कुमार, आर. प्रमोद जोल्हे की महत्वपूर्ण भूमिका रही।


