जशपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
पत्थलगांव, 21 नवंबर। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महंगाई के विरोध चलाये जा रहे जन जागरण अभियान के तहत जशपुर जिले के प्रभारी वासुदेव यादव, एनएसयूआई के सोशल मीडिया राष्ट्रीय अध्यक्ष आदित्य भगत, संसदीय सचिव यूडी मिंज ने आज कुनकुरी में प्रेसवार्ता को संबोधित किया।
एनएसयूआई के सोशल मीडिया राष्ट्रीय अध्यक्ष आदित्य भगत ने कहा कि मोदी सरकार की गलत नीतियों के कारण देश में बढ़ती बेतहाशा महंगाई के विरोध में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आव्हान पर चलाये जा रहे जन जागरण अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम के निर्देशानुसार महंगाई के मुद्दे को प्रभावी ढंग से आम जनता के बीच पहुंचाने के उद्देश्य से 18 से 22 नवम्बर के बीच प्रदेश के समस्त जिला मुख्यालयों में पत्रकारवार्ता का आयोजित कर आमजन तक मीडिया के माध्यम से महंगाई को पहुंचाया जा रहा है। मोदी सरकार ने चंद उद्योगपतियों को फायदा पहुंचाने के लिये योजना बनाया उसका क्रियान्वयन किया। देश में बिकने वाली दालें और खाद्य तेल का 70 प्रतिशत हिस्सेदारी सिर्फ एक ही उद्योगघराने अडानी का है। देश में उत्पादित कोयले का अधिकांश एकाधिकार प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष तौर पर अडानी का है। मोदी सरकार आने के बाद महंगाई कितनी बढ़ी है, इसकी तस्वीर तब बनाम अब आपके सामने है, आप खुद मनन करिये। भाजपा सरकार में सरसो तेल सोयाबीन तेल सूरजमुखी तेल मूंगफली तेल प्याज शक्कर ,चना दाल उड़द की दाल मूंग दाल अरहर दाल आवश्यक वस्तुओं की कीमतों में वृद्धि हुई।
जशपुर जिले के कांग्रेस प्रभारी वासुदेव यादव ने कहा कि मोदी सरकार की गलत नीतियों के कारण महंगाई बढ़ी है। मोदी सरकार की अकर्मण्यता और मुनाफाखोरी वाली नीति के कारण देश की जनता महंगाई से परेशान है, बदहाल है। उन्होंने कहा कि नरेन्द्र मोदी के सत्ता में आने के बाद से रोजमर्रा के समानों की कीमत दुगुनी हो गयी है। महंगाई देश की जनता पर मोदी सरकार प्रायोजित आपदा है। इससे साबित हो रहा है कि मोदी और उनकी सरकार की प्राथमिकता में गांव, गरीब, किसान, मजदूर, आम आदमी है ही नहीं। मोदी सरकार ने आम आदमी को राहत देने के लिये कभी कोई योजना नहीं बनाई।
संसदीय सचिव यूडी मिंज ने कहा कि केंद्र सरकार ने महंगाई और बेरोजगारी के रूप में देश को दो बड़े धोखे दिए हैं। खाने-पीने की वस्तुएं महंगी हो गई हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कहते थे अबकी बार महंगाई पर वार, अब वह चुप बैठे हैं। उन्होंने कहा कि महंगाई पहले डायन थी केंद्र की भाजपा सरकार में अब महंगाई डार्लिंग हो गई है।
उन्होंने कहा कि वर्तमान परिदृश्य में महंगाई भी भारत के लिए अनाकोंडा की तरह हो गई है। खाद्य वस्तुओं की खुदरा महंगाई पिछले साल मई के रिकॉर्ड उछाल हुआ है।
कार्यक्रम में जिला कांग्रेस अध्यक्ष मनोज सागर यादव, जनपद अध्यक्ष अंजना मिंज, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष एस इलियास,नगर पंचायत कोतबा अध्यक्ष बीरेंद्र एक्का, नगर पंचायत अध्यक्ष अजेम टोप्पो, कुनकुरी विधानसभा अध्यक्ष सन्तोष पिंटू यादव, सहस्त्रांशु पाठक, गजेंद्र जैन, मुरारी लाल अग्रवाल, हिरुराम भगत तथा अन्य पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


