जशपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
पत्थलगांव/जशपुर, 21 नवंबर। सजग सहयोगी नागरिक की भूमिका निभाने वाले को जशपुर पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल मोमेंटो एवं प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया गया।
पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल द्वारा चौकी मनोरा थाना जशपुर में पंजीबद्ध धारा 382 25, 27 आर्म्स एक्ट के आरोपी कल्लू खान (25)तिगरा थाना जारी जिला गुमला (झारखंड) की 13 नवंबर को गिरफ्तार कराने में पुलिस का सहयोग करने वाले ग्राम डडग़ांव के ग्रामीण रवि कुमार बैरागी, उदित राम, मकरियुस तिर्की, अशोक राम एवं चौकी सोनक्यारी में पंजीबद्ध धारा 457, 380, 34 के आरोपीगण साकिर खान (28)तिगरा जिला गुमला एवं जमाल अंसारी (24)कमलपुर (झारखंड) की 13 नवंबर को गिरफ्तार कराने में पुलिस का सहयोग करने वाले ग्राम छतौरी के ग्रामीण नोवेल मिंज, फुलमईत बाई, विनोद पन्ना, बलराम को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में मोमेंटो एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।


