जशपुर
'छत्तीसगढ़' संवाददाता
अम्बिकापुर, 21 नवम्बर। नगर के प्रतापपुर नाका स्थित एक निजी होटल में शादी समारोह में बंदूक से फायरिंग मामले में गांधी नगर पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है।
बताया जा रहा है कि डीजे की धुन पर बाराती पक्ष के लोग होटल के गेट पर पहुंचे ही थे कि एक शख्स ने रायफल से एक के बाद एक 3 राउंड हवा में फायरिंग की। इस दौरान बारात में शामिल महिलाएं डांस करती रहीं और लोग वीडियो बनाते रहे। वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि जिस लापरवाही पूर्वक शख्स ने हवाई फायरिंग की, उससे एक बड़ा हादसा हो सकता था।
जानकारी के मुताबिक 19 नवंबर को आयोजित शादी समारोह में अज्ञात व्यक्ति के द्वारा बंदूक से फायरिंग की गई। उस दौरान वहां काफी लोग उपस्थित थे। अज्ञात व्यक्ति के द्वारा लापरवाही एवं उपेक्षा पूर्वक कृत्या से कोई गंभीर हादसा होने की आशंका थी। सोशल मीडिया एवं व्हाट्सएप पर वायरल न्यूज से जानकारी मिलने के बाद अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध थाना गांधीनगर में धारा 336 पंजीबद्ध कर विवेचना कार्रवाई में लिया गया है।


