जशपुर

डीईओ ने लिया स्कूलों का जायजा
19-Nov-2021 6:18 PM
डीईओ ने लिया स्कूलों का जायजा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
पत्थलगांव, 19 नवंबर।
  नव पदस्थ जिला शिक्षा अधिकारी जेआर प्रसाद ने पत्थलगांव में स्वामी आत्मानन्द अंग्रेजी स्कूल एवं हिंदी स्कूल का निरीक्षण किया। शिक्षकों छात्रों से बात कर वास्तिवकता जान कर बेहतर और नियमत:  स्कूल संचालन के बारे में बात की।

उन्होंने सभी शिक्षकों से कहा कि आप सभी अपनी जिम्मेदारी को पूर्ण रूप से निर्वहन कर स्कूल के छात्रों को पढ़ायें। छात्रों से कहा कि शिक्षकों की कमी को भी पूरी करेंगे। जिला शिक्षा अधिकारी ने स्कूलों में जाकर छात्रों को पढ़ाया।

‘छत्तीसगढ़’  के द्वारा स्कूल केम्पस के पीछे में तोड़ी गई दीवार को  छात्र-छात्राओं की सुरक्षा के लिए खतरा बताया। पूर्व में कलेक्टर के द्वारा बंद करने निर्देश भी दिए गए थे पर अब तक वो दीवार बंद नहीं की गई और वहां से असामाजिक  तत्वों का आना जाना बना रहता है। इस पर जिला शिक्षा अधिकारी ने टूटी दीवार बंद करवाने कहा। उन्होंने कहा कि स्कूल पूरी तरह सुरक्षित रहना चाहिए। इस तरह जहां बालिकाओं के छात्रावास हो वहां से इस तरह आम रास्ता बना कर आना जाना नहीं किया जा सकता।

वहीं पूर्व के स्कूल के ही पुराने भवन जिससे लाखों रुपये के पुराने निकले लकडिय़ों का अब तक नीलाम न करने एवं आधे से ज्यादा लकडिय़ों को वहां से पार कर दिया गया जबकि स्कूल प्रबंधन को उन लकडिय़ों को रजिस्टर पंजी में लिख कर नहीं रखा गया, जिससे लाखो रुपये की शासन के लकड़ी वहां से गायब हो गए हैं के सवाल पर उन्होंने कहा कि एसडीएम ऑफिस से एक पत्र आया है, जिसमें लकडिय़ों की नीलामी करने प्रक्रिया शुरू करने निर्देशित किया गया है।

वहीं ब्लॉक के ज्यादातर स्कूलों के शिक्षक बिना छुट्टी लिए स्कूलों से नदारद रहते है जिस पर उन शिक्षकों को विभाग के द्वारा नोटिस जारी तो कर दिया जाता है, पर किसी तरह की कार्रवाई नहीं हो पाती है, जिससे शिक्षक अपनी मनमानी से बाज नहीं आते और स्कूलों की पढ़ाई पूरी तरह प्रभावित होती है, इस सवाल पर उन्होंने कहा कि पहले क्या हुआ वो नहीं पता, पर अब इस तरह की गैर जिम्मेदारी बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। शिक्षक अपनी पूरी जिम्मेदारी से स्कूल समय का ध्यान रखते हुए ड्यूटी करें और कल के भविष्य निर्माण में अपनी जिम्मेदारियों को निभायें। शिक्षा से सब कुछ बदला जा सकता है। बेहतर पढ़ाई से जिले की शिक्षा को राज्य से लेकर देश में आगे लाने हम सभी को मिल कर बहुत अच्छा करना होगा।  उन्होंने कहा कि मैं हमेशा पत्थलगांव आता रहूंगा स्कूल शिक्षा में किसी तरह की कमी न रहे।

इस दौरान जिला सहायक संचालक सरोज खलखो पत्थलगांव बीईओ डीआर भगत, एडीओ नित्यानंद साय, बालक स्कूल की प्राचार्य एस मिंज, पूर्व बीईओ बीआर पैकरा सहित अन्य शिक्षक मौजूद रहे ।


अन्य पोस्ट