जशपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
पत्थलगांव, 18 नवंबर। राहा संस्था से आयकर अधिकारी बनकर लाखों रुपए की ठगी के मामले में फरार दूसरे आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के अनुसार प्रार्थिया एलिजावेथ नल्लूर (70) डायरेक्टर हेल्थ एसोसिएशन (राहा) ने थाना पत्थलगांव में रिपोर्ट दर्ज कराई कि 31 जुलाई को दोपहर करीब 1 बजे (राहा) में मेडिकल इंश्योरेंस स्कीम के पूर्व मैनेजर रामानंद सिंह अपने साथी राकेश गुप्ता से योजनाबद्ध तरीके से मिलकर प्रार्थिया के कार्यालय में आया। राकेश गुप्ता को रामानंद सिंह द्वारा आयकर अधिकारी होना बताते हुये इनके पूरे कार्यालय को आयकर अधिकारियों द्वारा घेर लिया जाना कहते हुये प्रार्थिया के कार्यालय में रखे नगदी रकम 30 लाख रू. को ठगी कर अपने साथ ले गये। प्रकरण में जॉंच उपरांत आरोपियों के विरूद्ध थाना पत्थलगांव में धारा 419, 420, 120(बी) दर्ज कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण के आरोपी राकेश गुप्ता को पूर्व में 14 नवंबर को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।
घटना का सहआरोपी रामानंद सिंह फरार था, जिसकी लगातार पता-तलाश की जा रही थी। प्रकरण की विवेचना दौरान मुखबीर सूचना एवं सायबर सेल के सहयोग से फरार आरोपी के घरघोड़ा में होने की सूचना मिलने पर तत्काल थाना प्रभारी पत्थलगांव निरीक्षक एन.एल. राठिया द्वारा टीम गठित कर टीम द्वारा घेराबंदी कर आरोपी को अभिरक्षा में लेकर थाना लाया गया। आरोपी से पूछताछ दौरान उसके बैंक खाता के संबंध में जानकारी प्राप्त किया गया, आरोपी द्वारा 3 अगस्त को 2 लाख रू. एवं 6 सितंबर को 01 लाख रू. नगद अपने खाता में जमा करना पाया गया। आरोपी रामानंद सिंह (45)लकड़छपरा रसूलपुर जिला सारन (बिहार) हाल निवासी पत्थलगांव का कृत्य धारा 419, 420, 120(बी) का पाये जाने से उसे 18 नवंबर को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।
प्रकरण की विवेचना एवं आरोपी को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी पत्थलगांव निरीक्षक एन.एल.राठिया, उ.नि. ललित नेगी, आर. बलराम साय पैंकरा, आर.अभिल राम, आर. लवकुमार चौहान की महत्वपूर्ण भूमिका रही।


