जशपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
पत्थलगांव, 18 नवंबर। सप्ताह एवं विश्वास कार्यक्रम के तहत आम जगह पत्थलगांव बस स्टैंड में थाना प्रभारी निरीक्षक एन.एल.राठिया, स.उ.नि. मनोज साहू, म.प्र.आर. स्नेहलता सिंह द्वारा यात्रियों एवं उपस्थित लोगों को होडिंग्स, बैनर पोस्टर, पाम्पलेट के माध्यम से मानव-तस्करी, एटीएम फ्रॉड, रोड एक्सीडेंट, पॉक्सो एक्ट, ऑनलाईन ठगी, सायबर अपराध से संबंधित जानकारी, टोनही प्रताडऩा के बारे में बताया गया, साथ ही लोगों की समस्याओं को मौके पर सुनकर उनका निराकरण करने का प्रयास किया गया।
साथ ही लॉटरी व ईनाम मिलने के मैसेज व फर्जी काल पर विष्वास न करें, इनके प्रलोभन में न फंसे। जमीन विवाद, शराब बनाने तथा उससे होने वाले दुष्परिणाम, सर्पदंष, बिजली गाज, मानव तस्करी के संबंध में विस्तृत जानकारी ग्रामीणों को देते हुये समझाईस दिया गया। ग्राम में बाहर से आने वाले लोगों की पहचान कर तत्काल पुलिस को अवगत करावें। उपस्थित लोगों ने इस कार्यक्रम को लेकर सकारात्मक प्रतिक्रिया व्यक्त की।


