जशपुर

अपराध की जांच बारिकी से करें, त्रुटि से बचें 2 दिवसीय कार्यशाला का समापन
18-Nov-2021 7:32 PM
 अपराध की जांच बारिकी से करें, त्रुटि से बचें 2 दिवसीय कार्यशाला का समापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

पत्थलगांव/ जशपुर, 18 नवंबर। दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन पुलिस अधीक्षक कार्यालय जशपुर में किया गया। उक्त प्रशिक्षण कार्यशाला में जिले के विभिन्न थानों में पदस्थ निरीक्षक से सहायक उप निरीक्षक स्तर के विवेचक शामिल हुये।

सेवानिवृत्त उप संचालक (अभियोजन) जी.पी. मालवी द्वारा उपस्थित विवेचकों को विवेचना की बारीकी, त्रुटि से बचाव एन.डी.पी.एस. एक्ट, पॉक्सो एक्ट, महिला एवं बच्चों संबंधी अपराध, आर्थिक अपराध, साईबर क्राईम एवं अन्य अपराध की विवेचना के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई।

उक्त प्रशिक्षण कार्यशाला में पुलिस अधीक्षक जशपुर विजय अग्रवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जशपुर प्रतिभा पाण्डेय, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी जशपुर  राजेन्द्र सिंह परिहार द्वारा जिले के विभिन्न थाना/चौकी में पदस्थ उपस्थित विवेचकों को मार्गदर्षन दिया गया। उपस्थित सभी विवेचकों को विभिन्न अपराधों में साक्ष्य संकलन के संबंध में निर्देशिका नोट्स प्रदाय किया गया।  

प्रशिक्षण कार्यशाला के समापन के अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जशपुर प्रतिभा पाण्डेय एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी जशपुर राजेन्द्र सिंह परिहार द्वारा सेवानिवृत्त उप संचालक (अभियोजन) जीपी मालवी का आभार व्यक्त किया गया।


अन्य पोस्ट