जशपुर
रंगीन रोशनी से जगमग गुरुद्वारा, गूंज रहे शबद कीर्तन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
पत्थलगांव, 18 नवंबर। सिखों के प्रथम गुरु श्री गुरुनानक देव जी के 552वें प्रकाश पर्व के अवसर पर सिख समाज द्वारा गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व का आयोजन कोविड-गाईडलाईन के तहत किया जा रहा है। इस अवसर पर पत्थलगांव सिख समाज द्वारा पांच दिवसीय अखंड कीर्तन के साथ प्रात: प्रभात फेरी तीनों मार्गों में निकाली गई।
गुरुद्वारा में बच्चों के सांस्कृतिक खेलकूद एवं आनंद मेले का आयोजन किया गया, जिसमें सिख समाज के बच्चों ने बढ़-चढक़र भागीदारी निभाई। गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व को लेकर भव्य शोभायात्रा 19 नवंबर को गुरुद्वारा से निकाली जाएगी, जिसकी अगुवाई पंच प्यारों द्वारा की जाएगी।
शोभायात्रा अंबिकापुर रोड, जशपुर रोड, रायगढ़ रोड से अखंड शब्द कीर्तन के साथ स्थानीय गुरुद्वारा में जाकर समापन की जाएगी। इसके बाद गुरुद्वारा में भव्य आतिशबाजी का कार्यक्रम भी रखा गया है। सिख समाज के सभी सदस्यों द्वारा भव्य शोभायात्रा के लिए तैयारियां पूरी कर ली गई है।


